Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
धर्म

जयंती पर मनखे के मनखे एक समान के नारे के साथ याद किये गये गुरु घासीदास बाबा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सतनामी समाज के गुरु घासीदास जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लालपुर, खम्हरिया और सोनसरार सतनामी समाज की ओर से एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लालपुर, खम्हरिया और सोनेसरार के गुरु घासीदास अनुयायियों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें पंथी नृत्य के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। शोभायात्रा का जगह- जगह आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान नगर में यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस जवानों की टीम भी डटी रही और यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए मशक्कत करनी पड़ी।पंथी नृत्य के साथ कलाकारों ने दिखाया करतबशोभा यात्रा के दौरान कलाकारों ने पंथी नृत्य के साथ गजब के नयनाभिराम करतब भी दिखाए। शोभायात्रा में डीजे और धुमाल की धुन पर समाज के लोगों ने भी जमकर उत्साह दिखाया।शोभायात्रा में समाज के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष और युवा शामिल हुये. शोभायात्रा के बाद विभिन्न स्थानों में गुरुगद्दी की पूजा, जैतखाम में ध्वजारोहण, कर गुरु प्रसादी का वितरण किया गया।महापुरूषों का अनुशरण जरूरी- साहू ब्लॉक के ग्राम घोठिया-खुर्सीपार में गुरु घासीदास बाबा की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय सत्संग में पधारे पं.मानदास आनन्द साहेब ने बाबा की जीवन वृत का विस्तृत वर्णन किया और मानवता की सेवा व रक्षा के लिए उनके संघर्ष की गाथा सुनाई। जयंती अवसर पर मुख्य अतिथि जिपं सभापति विप्लव साहू ने बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्गो का अनुशरण करने की बात कही, उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा साक्षर नहीं थे पर उन्होंने दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया, हमको बाबा का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में सतनाम समाज के अनुयायी मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page