Advertisement
राजनांदगांव

जब-जब गांधी चला, पूरा देश उसके पीछे चल पड़ा– विधायक छन्‍नी साहू

छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह

सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. राष्‍ट्रीय नेता राहुल गांधी की सांसदी रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस देशभर में सत्‍याग्रह कर रही है. खुज्‍जी विधानसभा में छुरिया के ग्राम हालेकोसा में कांग्रेसियों ने राष्‍ट्रपिता महत्‍मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर सत्‍याग्रह करते हुए केंद्र सरकार की खिलाफत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही का विरोध किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्‍याग्रह किया गया. इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू सहित कांग्रेस संगठन के वरिष्‍ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. विधायक छन्‍नी साहू ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि देश का विकास मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्‍यवसायी मित्रों के खाते में जा रहा है. अडानी के व्‍यापार में शैल कंपनियों के 20 हजार करोड़ के निवेश पर जब हमारे नेता राहुल गांधी सवाल उठाते हैं तो सत्‍ता पक्ष पूरे सिस्‍टम पर हावी होकर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचता है लेकिन सत्‍ता और सत्‍ताधीश ये याद रखें कि ये गांधी है. जब -जब गांधी चला है तो पूरा देश उसके पीछे चल पड़ा है.

ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि देश में तानाशाही बढ़ रही है. सत्‍ता की गलतियों, खामियों पर सवाल उठाने वाले को गर्त पर धकेला जा रहा है उसे मुख्‍यधारा से हटाने और लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. राहुल गांधी जब देश के हित के लिए सवाल उठाते हैं तो उनकी आवाज दबाने की कोशिशें की जाती है. देश का हर एक कांग्रेसी अपने नेता के साथ है. उक्त कार्यक्रम में महामंत्री चुम्मन साहू, प्रवक्ता राहुल तिवारी, एल्डरमैन शकील कुरेशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजू सिन्हा, प्रताप धावडे, जोधी लाल साहू, प्रदीप पटेल, प्रहलाद साहू, पूनम साहू, डोमन पटेल, राजूराम, गणेश राम, भगवान दास, उदय राम पटेल, रत्नू साहू, गोधन पटेल, हीरा साहू, देवा साहू, मिथलेश साहू, श्याम मंडावी, ओमप्रकाश, शिवा पटेल, ईश्वर साहू, भुवन साहू, जय सिंह पटेल, धनंजय बघेल, नरेंद्र निर्मलकर, श्याम चरण मंडावी, दुधारू राम सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page