जनपद पंचायत छुईखदान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्यों का हुआ पदभार ग्रहण

जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की मौजूदगी में हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जनपद पंचायत छुईखदान के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केसीजी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता विक्रांत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता केसीजी जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घम्मन साहू, केसीजी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार व वरिष्ठ भाजपा नेता टीके चन्देल, जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा ने की कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ततपश्चात जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच हाल ही में सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गतिविधियों से अवगत कराते हुये शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने पर सभी अतिथियों सहित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुये जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि चुनाव जीतना अपने आप में एक जिम्मेदारी है। जनता ने हम सभी को भरोसे के साथ चुना है और अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस भरोसे को कायम रखें। पंचायत स्तर पर विकास को गति देने के लिये आप सबको मिलकर कार्य करना होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान देना होगा। यह केवल हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि एक संकल्प भी है कि हम क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं उन्होंने आगे कहा कि पंचायतों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और यह बदलाव विकास की नई राह बनाएगा व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ दिलाने पर विशेष जोर देने की बात कही। उद्बोधन पश्चात सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया व श्री सिंह को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार जताया इस दौरान छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष भावेश कोचर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जंघेल, उपाध्यक्ष राजूराम जंघेल, कृष्णकांत महोबिया, ज्ञानसिंग यादव, नवनीत जैन, पन्ना मंडावी, जैनेन्द्र जंघेल, सहित सभी जनपद पंचायत सदस्य व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।