
न्यायालय के आदेश पर आरोपी गए न्यायिक रिमांड पर जेल
अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
सत्यमेव न्यूज छुईखदान। थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले दो आदतन अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ के उपजेल सलोनी भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार घटना 13 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है। वार्ड क्र.04 पठानपारा छुईखदान निवासी प्रार्थी अरशद खान (39 वर्ष) पिता स्व.जाकिर खान के पास आसिफ खान और वासु वैष्णव मोटर साइकिल से पहुंचे। दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1), 3(5) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में (1) आसिफ खान (32 वर्ष) पिता बाबू खान निवासी वार्ड क्र.05 पठानपारा छुईखदान तथा (2) वासु वैष्णव (25 वर्ष) पिता रघुनंदन वैष्णव निवासी वार्ड क्र.03 जमातपारा छुईखदान शामिल हैं। दोनों को 19 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में मारपीट, गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ आगे भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
