हेल्थ
छुईखदान के 225 गांवों में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
सत्यमेव न्यूज/छुईखदान. रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में सुबह 8 बजे पार्तिका महोबिया अध्यक्ष नगर पंचायत डॉ.मनीष बघेल खंड चिकित्सा अधिकारी, बृजेश ताम्रकार बीपीएम नेत्र चिकित्सक विनय रामटेके, दिव्या पाल नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित में किया गया. अभियान के तहत ब्लॉक के 225 ग्रामों में रविवार को पोलियो बूथ में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई गई. दूसरे दिन चार और पांच तारीख को घर-घर जाकर के मितानिन व कार्यकर्ताओं द्वारा पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी. इस अभियान के संचालन के लिए संपूर्ण विकासखंड में 118 पोलियों बूथ बनाए गए हैं.