छुईखदान अंचल में सट्टा-जुआ सहित अवैध गांजा व शराब की हो रही बिक्री
सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. छुईखदान नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जुआ-सट्टा सहित अवैध गांजा व शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इन अवैध कारोबार पर लगाम लगाने न ही पुलिस विभाग कोई कार्यवाही कर रही है और न ही आबकारी विभाग कहीं नजर आता है. एक ओर छग शासन के द्वारासट्टा-जुआ व अवैध गांजा-शराब की बिक्री तथा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को पूरे प्रदेश में बंद करने अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रशासनिक लचरता के कारण अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. छुईखदान नगर के हर वार्ड में सट्टा-पट्टी लिखने वालों को देखा जा सकता है. खाईवाल बेखौफ होकर सट्टा लिख रहें है जिन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. टिकरीपारा, जैन होटल के सामने, मछली मार्केट के पास, चखना दुकान, मुर्गी मार्केट, विद्युत चौक, बाजार लाइन, सब्जी मार्केट, बाजार से बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य, यात्री प्रतीक्षालय के सामने, बस स्टैंड के आसपास संचालित दुकानें, जमुना चौक, झुरानदी चौक, उदयपुर, खुड़मुड़ी, टेकापार, ढिमरिन कुआं, कुकुरमुङ़ा चौक, पेट्रोल पंप के आसपास तथा ग्राम बुंदेली में बिना किसी खौफ धड़ल्ले से अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है.
इसी तरह नगर सहित क्षेत्र में जुए का भी कई फड़ चल रहा हैं. कुछ समय के लिये जुवारी गैंग शांत थे लेकिन अचानक इन जुवारियों का गैंग फिर सक्रिय हो गया है जिन पर प्रशासन भी मेहरबान है. अंचल के भेण्ङरा जलाशय, छिन्दारी, नथेला, कुलीकसा, घोघरे में फिर से फड़ लगाया जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि वर्तमान में 3 जुवारी गैंग सक्रिय है. नगर के सरकारी शराब दुकान से खुलेआम अवैध शराब की खेप कोचियों को दी जा रही है जिससे गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. क्या आबकारी और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी नहीं है? और है तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं? नगर के वार्ड क्र.9 और 3 टिकरीपारा, श्यामपुर, भाटापारा सहित अनेक स्थानों पर मादक पदार्थ मिलता है. वार्ड क्र.9 मंडी बन चुका है, गांजा बेचने वाले सबसे बड़े डीलर इसी वार्ड में है. इस वार्ड में पिछले 20 सालों से यह गोरखधंधा चल रहा है लेकिन मजाल की पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई हो. क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा संबंधित विभाग को उक्त अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है साथ ही उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर जल्द लगाम लगाने की बात कही है.