छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की दोहरी नीति की शिकार: रतन सिंगी

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती पर पूर्व एल्डरमैन का भाजपा पर हमला
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका परिषद के पूर्व एल्डरमैन और कांग्रेस नेता रतन सिंगी ने राज्य की भाजपा सरकार पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की दोहरी नीति की शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को सीमित कर केवल 100 यूनिट तक ही छूट देने का निर्णय जनता के साथ धोखा है। सिंगी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मार्च 2019 को 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की योजना लागू की थी जिससे उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन 1043 रुपये तक की बचत होती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को सीमित कर सिर्फ 14 लाख उपभोक्ताओं तक कर दिया है जो स्पष्ट रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को छलने का कार्य कर रही है और केवल लोकलुभावन वादों के दम पर सत्ता में आई है। सिंगी ने सवाल उठाया कि जब छत्तीसगढ़ को पावर हब कहा जाता है, तो फिर आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या क्यों बनी हुई है? उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन करने वाले राज्य में ही यदि बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है, तो यह सरकार की नाकामी का प्रमाण है। रतन सिंगी ने चेतावनी दी कि बिजली बिल में बढ़ोत्तरी और कटौती जैसी नीतियां भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के भीतर असंतोष को बढ़ा रही हैं, जिसका असर आगामी चुनावों में साफ दिखाई देगा।