चुनाव में बांटने लायी गई मध्य प्रदेश की 50 पेटी शराब जप्त

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी शराब
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पंचायत चुनाव के माहौल के बीच प्रत्याशियों द्वारा बहुमत और जीत के लालच में शराब बांटने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इस बात को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जिले के ग्राम देवरी में धान के खेतों के बीच छिपाकर रखे मध्यप्रदेश निर्मित 50 पेटी शराब को जप्त किया गया है साथ ही मामले में एक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला खैरागढ़ के देवरी का है। जानकारी अनुसार जिले के ग्राम पंचायत देवरी में आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर पंचायत चुनाव में खपाने के मकसद से खेतों के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब की जप्ती की गई है। रविवार को शाम करीब 7 बजे आबकारी विभाग ने वनाँचल में छापेमारी कर 50 पेटी शराब बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भगवान सिंह वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम देवरी ही बताया जा रहा है। जो बड़ी मात्रा में शराब को खेत में छिपाकर रखा था। मामले में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी विजेंद्र कुमार, आबकारी उप निरीक्षक प्रभाकर सिरमौर, आरक्षक शिव प्रसाद यादव का सराहनीय योगदान रहा।