चुनाव के लिये पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण 14 से
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया हैं, चुनाव आयोग द्वारा तारीख का ऐलान होते ही चुनाव सफलतापूर्वक कराने तैयारियां चरम पर हैं, इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर को पत्र जारी कर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण प्रारंभ करने निर्देश जारी किया गया हैं. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के विधानसभा क्रमांक 73 और डोंगरगढ़ (आंशिक) विधान सभा क्रमांक 74 के मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आगामी 14 अक्टूबर को सरल क्रमांक 1 से 250 तक एवं 15 अक्टूबर को सरल क्रमांक 251 से 496 तक समय प्रात: साढे 10 बजे से संध्या 5 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में होगा, जिसमें नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण में पंहुचने निर्देशित किया गया हैं.