KCG
चलती बाइक से अपने पुराने मित्र के मोटर साइकल से कूदी युवती
पैंर, हाथ हुआ फ्रेक्चर, चेहरे सहित सर पर लगा गंभीर चोंट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नये साल लगने में घंटे ही बाकी हैं। ईधर खैरागढ़ जिले से अपने मित्र से आपसी तकरार के चलते एक मामला सामने आया है। कांचरी निवासी संजना तोड़े अपने पुराने मित्र के साथ नये वर्ष मनाने निकली थी। लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद के चलते युवती ने अपने मित्र की तेज रफ्तार से चल रही मोटर साइकल से ही कूद गयी। चलती बाइक से कूदने के कारण संजना तोड़े बुरी तरह से घायल हो गयी हैं। जिसे ईलाज के लिये उनके मित्र के द्वारा खैरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।