Advertisement
KCG

चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला इकाई केसीजी ने एक दिवसीय खैरागढ़ के अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम से संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगों में मोदी की गारंटी के अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमितीकरण, श्रम सम्मान राशि प्रत्येक विभाग में प्रत्येक माह कर्मचारियों को, जिला कार्यालय केसीजी में कार्यरत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डीसीपी गठन कर पदोन्नति की कार्यवाही एवं समय मान वेतन लाभ, लोक निर्माण विभाग उप संभाग छुईखदान से 15 मार्च 2024 को स्थानांतरित श्रमिक जो खैरागढ़ में स्थानांतरित किए गए थे उनमें से कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त कर वापस स्वीकृति किया गया है बाकी बचे शेष कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त करते हुए वापस मूल पद स्थापना छुईखदान उपसंभाग में करने, राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक समय पर आहूत करने जिससे कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जा सके। अब तक जिला गठन के बाद जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक नहीं हुई। आदिवासी विभाग में 13 मार्च 2024 एवं 25 में 2024 छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के निर्देशन में युक्तिकरण की कार्यवाही करने तथा नियमित वेतनमान देने, छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा पत्र एक क्रमांक 18 दिनांक 29 सितंबर 2023 और क्रमांक 21 दिनांक एवं 1 मार्च 2024 और 1 अगस्त 2024 के द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया था जिसे जिला अध्यक्ष खैरागढ़ छुईखदान गंडई को की गई कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया है जिसके कार्यवाही से अवगत कराने की मांग भी की गई है। आयोजित रैली में चतुर्ग वर्ग कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page