घातक मौसमी बीमारियों से बचने जिलाधीश ने नागरिकों से की अपील
एएनएम, मितानिन व कोटवारों को दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वर्षा ऋतु में घातक मौसमी बीमारियों से बचने जिलाधीश ने आम नागरिकों से अपील की है वहीं उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतें मिलने पर समीप के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने एएनएम, मितानिन सहित कोटवारों को निर्देश दिये हैं. जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि मौसमी बीमारियों से बचने पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखें. उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में आंत्रशोथ की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल इसकी सूचना ब्लॉक एवं जिलास्तर के अधिकारियों को देंवे. नदी, तालाब, झरिया, नालों का पानी पीने के रूप में उपयोग न किया जावे. पेयजल के बर्तनों को सुरक्षित ढंककर रखे वहीं पानी निकालने के लिये डंडीयुक्त (चम्पू) बर्तन का उपयोग करें जिससे बीमारियों से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित समस्त हैंडपंपों को कीटाणुरहित रखने के लिये जल शुद्धिकरण करने के निर्देश दिये हैं. यदि किसी हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल पीएचई विभाग के निकटतम अमले को दें.