राजनांदगांव
ग्राम विकास को लेकर खजरी के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे कलेक्ट्रेट

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले के अस्तित्व में आते ही खजरी पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम विकास को लेकर जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर से मुलाकात की. खजरी सरपंच जेठू मारकंडे के नेतृत्व में पंच, युवा मितान क्लब के सदस्य, महिला समूह की सदस्य एवं मितानिनों सहित ग्रामवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे. सरपंच जेठू मार्कंडे ने नवनियुक्त कलेक्टर को ग्राम पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान गंगाराम वर्मा, पूर्व सरपंच विशंभर सिरमौर, धनसिंह वर्मा, सुमेरी मारिया, मोहित, चदू, दुकालू, मूलचंद, चतुर वर्मा, अजय केंद्रे, पिंटू जोशी, सालिक वर्मा, बसंती सिरमौर, सकून वर्मा, अजीत वर्मा, नारद वर्मा, महेंद्र नेताम, सुधा राजपूत, अश्वनी नेताम, शंकर खिलवाड़, अवतार, यशवंत, विजय वर्मा, अनिल बंजारे व रोहित सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.