*ग्राम राहूद में शताक्षी सिंह ने किया सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन

जिपं. सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने की शुरुआत कहा– ग्रामों का विकास ही देश की नींव है
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम राहूद में जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। यह भवन उनके विकास निधि मद से स्वीकृत कराया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं शताक्षी ने कहा कि ग्राम ही देश की नींव हैं ग्रामों का विकास रुकना नहीं चाहिए। राहूद हमारे दिलों में बसता है और यहां से जुड़े किसी भी मांग व विकास कार्य को सदैव प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने सरपंच तेजराम वर्मा व ग्राम प्रमुखों के साथ वार्ड 3-4 एवं 8-9 की वर्षा से क्षतिग्रस्त गलियों का भी निरीक्षण किया। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बंसीलाल वर्मा ने कहा कि यह कार्य स्व. राजा देवव्रत सिंह की घोषणा थी जिसे उनकी सुपुत्री ने पूरा कर अपने पिता की तरह काबिल और संवेदनशील होने का परिचय दिया है। वहीं सरपंच तेजराम वर्मा ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर समस्त ग्रामवासियों की ओर से आभार जताया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों के सरपंच जनपद सदस्य निर्मला उमेश वर्मा, तेजराम वर्मा, बबला वर्मा, राजेंद्र वर्मा, बंशीलाल वर्मा, बीरबल वर्मा, रंजीत रजक, मन्नू वर्मा, गौकरण वर्मा, विनोद नेताम, कलीराम बंजारे, नित्य शरण सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला समूह की बहनें और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत शताक्षी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।