Advertisement
धर्म

गौ सेवा के लिये तय हुई ग्राम आमदनी में 13 एकड़ जमीन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली शहर की एक मात्र संस्था श्रीराम रामा सुश्रुषा सेवा समिति की मासिक बैठक हुई. जहाँ पूर्व में श्री राम गौ सेवा केंद्र के नाम से संचालित हो रही समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि समिति द्वारा जन सहयोग से गौ सेवा कार्य के लिए आमदनी में लगभग 13 एकड़ भूमि चयनित कर ली गई है जिसे खरीदने आवश्यक प्रयास किया जा रहा है. गौ सेवा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए चारागाह सहित अन्य व्यवस्था संचालित करने जमीन की आवश्यकता को लेकर चिन्हित जमीन को खरीदने दानदाताओं से सहयोग लिया जा रहा है. समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस स्थान में गौमाता की सेवा, चरने और दुर्घटनाग्रस्त-चोटिल गौ माता के इलाज के लिए पर्याप्त जगह मिल पायेगी.

ग्राम आमदनी में गौ सेवा केंद्र के संचालन से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. बैठक के बाद समिति के सक्रिय सदस्य नितेश जैन और रामकृष्ण शास्त्री (मारुति) ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों को भी नये रोजगार सृजन का अवसर उपलब्ध हो पायेगा. इस उद्देश्य से गोबर व गोमूत्र से निर्मित वस्तुओं का निर्माण भी समिति की कार्य योजना में शामिल हैं.

ग्राम आमदनी में गौ सेवा केंद्र के संचालन के साथ ही एक वैदिक विद्यालय और एक मंदिर को शामिल कर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास समिति द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए प्रारंभिक तैयारियां की जा रही हैं और बैठक में इसके लिये सार्थक कार्य योजना भी बनाई गई है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page