गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये- कालीचरण कृष्णानंद

एक दिवसीय प्रवास पर हालेकोसा पहुंचे स्वामी कालीचरण

सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे परम् पूज्य श्रीश्री 1008 कालीचरण कृष्णानंद स्वामी का छुरिया क्षेत्र के ग्राम हालेकोसा में भव्य स्वागत सत्कार किया गया. धर्म प्रेमी दिनेश साहू के निज निवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि गौ माता की हत्या पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्रार्थना करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये साथ ही उन्होंने धर्म परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि इस पर भी रोक लगना आवश्यक है.

उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे अपने धर्म एवं संस्कृति को बनाये रखें. संपूर्ण राष्ट्र में जिस तरह पहले भारत विश्व गुरू था उसी तरह आगे भी विश्व गुरू बना रहे. वैदिक हिन्दू सनातन धर्म का प्रतीक है, लोगों में इसके प्रति आस्था जागी है. वे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी है जिनके नेतृत्व में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, रामेश्वरम, बद्रीनाथ, केदारनाथ का नवीन रूप में विस्तार हुआ है. इसी तरह भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वे छत्तीसगढ़ आ चुके हैं लेकिन यह पहला अवसर है कि वे दिनेश साहू के आग्रह पर ग्राम हालेकेसा पहुंचे हैं और यहां पर जिस तरह का सादर सत्कार किया गया है उनसे वे अभिभूत हैं.

Exit mobile version