गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम के विरोध में नेशनल कांग्रेस ने पीएम का फूंका पुतला
चूल्हे में आग जलाकर केन्द्र सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देश में लगातार गैस सिलेंडर के दाम में हो रही वृद्धि को लेकर नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शुक्रवार 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने घरेलू गैस व व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में लगातार वृद्धि को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात चूल्हे में लकड़ी डालकर आग जलाई और बताया कि आज गरीब परिवार की महिलाएं गैस के बढ़ते दाम से त्रस्त होकर पुन: चूल्हा जलाने को मजबूर हो गई हैं. प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेसियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया.
हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान भी तैनात रहे जिन्होंने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और जमकर छीना-झपटी भी हुई लेकिन कांग्रेसी पुतला जलाने में सफल रहे. इस दौरान नदीम मेमन ने कहा कि मोदी सरकार के राज में गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हो रही है, दिन-ब-दिन हमारा देश बर्बाद हो रहा है. अमीर और अमीर हो रहा है तथा गरीब और गरीब हो रहा है. केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है जिससे जनता त्रस्त है. इस दौरान नेशनल कांग्रेस के प्रदश अध्यक्ष नदीम मेमन, नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, पार्षद सुमन दयाराम पटेल, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, आरती यादव, महिला अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, यतेन्द्रजीत सिंह, पूर्व एल्डरमेन सुरेन्द्र सोलंकी, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, सोनू ढीमर, समीर कुरैशी, राजा सोलंकी, दयालु वर्मा, कोमल वर्मा, पूजा यादव, खुमेश रजक, कन्हैया रजक व विश्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.