गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में बिखरी पंथी नृत्य की रंगत
पंथी नृत्य एक अमूल्य विरासत है- यशोदा
पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ की पहचान है, इसे आगे बढ़ाने का कार्य हम सबका है- विक्रांत सिंह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित गुरु घासीदास लोककला महोत्सव में प्रदर्शित आकर्षक पंथी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ में जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के पंथी दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा, विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुये. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज के लिए एक आदर्श पथ प्रशस्त किया है, जिसमें सत्य, समानता और समरसता का संदेश है. उन्होंने पंथी नृत्य के माध्यम से इस पथ को जीवंत रखने वाले प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि गुरु घासीदास लोककला महोत्सव का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को संरक्षण और संवर्धन करना है.
पंथी नृत्य एक अमूल्य विरासत है- यशोदा वर्मा
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने पंथी नृत्य को एक अनमोल विरासत बताया और कहा कि इससे हमें गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं का ज्ञान होता है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी नर्तकों को शुभकामनाएँ दी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया.
पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ की पहचान है, इसे आगे बढ़ाने का कार्य हम सबका है- विक्रांत सिंह
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ की पहचान है और इसे आगे बढ़ाने का कार्य हम सबका है. उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों और सहयोगियों को बधाई देकर, उनका आभार व्यक्त किया.
महोत्सव में कलाकारों ने बांधा शमां
कार्यक्रम में नर्तकों ने सफेद धोती, कमरबंद, घुंघरू पहनकर मृदंग और झांझ की लय पर आंगिक चेष्टाओं के साथ किया गया. इसमें गुरु घासीदास जी का जीवन चरित्र, उनके आध्यात्मिक संदेश और उनकी भक्ति का अभिव्यक्ति होता है. समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजिय इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, विप्लव साहू, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, वरिष्ठ समाज सेवी विकेश गुप्ता, विजय वर्मा, विनोद ताम्रकार और प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाज के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि बड़ी संख्या में नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे.