
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक के टेकापार कला में संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि गुरु घासीदास के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अतिथियों ने संत के विचारों और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने सत्य, अहिंसा, समानता और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संत गुरु घासीदास ने समाज को मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सामाजिक समरसता की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि संत के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में भाईचारा, समानता और शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से संत गुरु घासीदास के विचारों को आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिनमें भजन एवं गीत के माध्यम से संत के जीवन दर्शन को दर्शाया गया। आयोजक समिति द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिपं सदस्य प्रतिनिधि नरेश कुर्रे, संतोष वर्मा, अशोक वर्मा, हेमलाल वर्मा, भागी वर्मा, दुर्गा वर्मा, रामकुमार वर्मा, रामचंद वर्मा, चंद्रेश वर्मा, दीनू नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।