Advertisement
Uncategorized

गुजरात से चले नशे की जाल की डोर खैरागढ़ के गंडई में टूटी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए गुजरात से छत्तीसगढ़ तक फैले मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से स्पास एंड ट्रांसकेन प्लस (ट्रामाडोल) नामक प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की 398 पट्टियाँ (कुल 3,184 कैप्सूल) बरामद की गई हैं। इसके साथ ही दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और कुल ₹1,66,679 की संपत्ति जप्त की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गंडई क्षेत्र में कुछ युवक अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री कर नवयुवकों को नशे की लत में धकेल रहे हैं। सूचना के आधार पर सात नवम्बर की रात ग्राम ठंढार मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की।
इस दौरान गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से लौट रहे आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में क्रमशः
मोहित सतनामी, दिलेश्वर धृतलहरे उर्फ खिनवा, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी, शहबाज खान उर्फ पप्पू, शैलेश टंडन उर्फ सिल्ली, उत्तम रात्रे तथा एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं।

लंबे समय से कर रहे थे ट्रामाडोल की सप्लाई

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से गुजरात से ट्रामाडोल कैप्सूल लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे। यह गिरोह राज्य में नशे की आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सभी आरोपियों को मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम (NDPS Act) की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त नशीले कैप्सूल की मात्रा और नेटवर्क का दायरा यह दर्शाता है कि गिरोह संगठित तरीके से कार्य कर रहा था।

एसपी ने जताई संतुष्टि, कहा- युवाओं को बचाने का अभियान जारी रहेगा

एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई में शामिल दल की तत्परता की सराहना की और कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने और समाज में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए ऐसी सख्त कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी।

स्पास एंड ट्रांसकेन प्लस (ट्रामाडोल) कैप्सूल 3,184 नग (398 पट्टियाँ) ₹1,00,000 (लगभग),
मोटर सायकल 2 नग कीमत लगभग ₹50,000,
मोबाइल फोन 4 नग ₹10,000 लगभग और
नकद/अन्य संपत्ति ₹6,679 जिसका
कुल मूल्य पुलिस ने ₹1,66,679 आँका है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page