गणपति विसर्जन को लेकर विहिप की बैठक संपन्न
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गणपति विसर्जन सहित अन्य संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आवश्यक बैठक आहूत की गई. परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह की विशेष उपस्थिति में आयोजित बैठक में गणेश विसर्जन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें स्थापित प्रतिमाओं के सनातन नियम अनुसार विसर्जन करने की अपील गणेश उत्सव समिति से करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर ने बताया कि समस्त समितियों से सम्मान विसर्जन की अपील विश्व हिन्दू परिषद कर रहा है साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन में किसी प्रकार अश्लील गीत-संगीत न बजाया जाये यह संदेश भी समितियों को दिया जा रहा है. भगवान गजानन हम सभी के आराध्य हैं फिर भी यदि ऐसा करता कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी. बैठक में शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष गिरधारी दुबे, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह राजपूत, प्रखंड संयोजक उत्तम दशरिया, बैठक प्रमुख शिवम नामदेव, वीरेंद्र कुमार लोधी, उदयराम लोधी सहित अन्य मौजूद रहे. बैठक में खंड व ग्राम स्तर पर समिति गठन को लेकर भी संगठनात्मक निर्देश अनुसार चर्चा की गई जिसको लेकर आगामी रविवार को पुन: बैठक आयोजित करने निर्देश दिया गया.