Advertisement
KCG

गणतंत्र दिवस में आचार संहिता का उल्लंघन, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान भी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर समारोह आयोजित करने व राष्ट्रीय ध्वस्त तिरंगा के अपमान का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार जिले के ग्राम पंचायत ठेलकाडीह में आचार संहिता के खुले उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि ठेलकाडीह के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आचार संहिता लागू होने के बाद भी नियमों को ताक में रखकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों ने यहाँ निवृत्तमान सरपंच से ध्वज फहरवाया है। बताया जा रहा है कि ठेलकाडीह ग्राम पंचायत परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह में गांव के नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सचिव दयालु खुटेल ने यहाँ निवृत्तमान हो चुके सरपंच आनंद बंजारे और उप सरपंच उमेंद्र देवांगन व ग्राम पंचायत के पंचगणों की उपस्थिति में सभी को आमंत्रित कर समारोह में ध्वजा उत्तोलन करवाया है जो सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। दूसरी ओर छुईखदान के कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में ध्वज उत्तोलन के बाद तिरंगा जमीन पर गिर पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि छुईखदान के उक्त कृषि कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराने के बाद कर्मचारी खाना पूर्ति कर घर लौट गए बाद में पता चला कि ध्वज जमीन पर गिर पड़ा हुआ है। मामले में कार्रवाई से बचने यहां पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों ने छुईखदान पुलिस थाने में ध्वज चोरी हो जाने की भी शिकायत दर्ज करवाई है जबकि बताया जा रहा है कि यहां पर 10 कृषि विस्तार अधिकारी मोहित कुमार ने ध्वज उतरने से पहले रस्सी को तोड़ा और थाने में जाकर गलत शिकायत दर्ज करवाई है। पूरे मामले में जिले के कृषि उपसंचालक राजकुमार सोलंकी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है लेकिन ठेलकाडीह पंचायत मामले में अब तक जिला प्रशासन या निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page