पॉलिटिक्स
खैरागढ़ विधानसभा के सेवादल प्रभारी बने कोमल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये प्रदेश के सभी जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा सेवादल प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सचिव व छग सेवादल प्रभारी प्रतापनारायण मिश्र के अनुमोदन से छग प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक अरूण ताम्रकार के द्वारा विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत खैरागढ़ विधानसभा में कोमल वर्मा को सेवादल प्रभारी बनाया गया है. खैरागढ़ विधानसभा के सेवादल प्रभारी नियुक्त होने पर कोमल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम पूरे समर्पण भाव से उन्हें जीत दिलाने काम करेंगे.