KCG
खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत वाहन चालक भर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत भारी एवं हल्का वाहन चालक के 06 पदों पर सीधी भर्ती के लिये भर्ती की कार्यवाही दिनांक 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ की गई जो कि 27 जनवरी 2025 तक संपन्न किया जाना था। चूँकि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 20 जनवरी को दोपहर बाद राज्य में स्थानीय निर्वाचन (नगरीय निकाय एवं पंचायत) की तिथि घोषित किये जाने के कारण पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अतः वाहन चालक के पद पर की जा रही भर्ती की कार्यवाही आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है।