खैरागढ़ में कला कुंभ का हुआ प्री इवेंट ऑडिशन
कला कुंभ में शामिल हुये देश के मंझे हुये युवा कलाकार
80 से अधिक कलाकारों व 26 बैंड्स ने दी अपनी प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में कला कुंभ का प्री इवेंट ऑडिशन संपन्न हुआ जहां देश के मंझे हुये युवा कलाकारों के साथ ही कला व संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस सफल आयोजन में 200 से अधिक कला प्रेमी व कला साधक दर्शक आमंत्रित हुये जो कलाकारों के प्री इवेंट ऑडिशन कला कुंभ के साक्षी बने।
भारतीय कला व संस्कृति के साथ ही गीत व संगीत को लेकर नवाचार व अभिवन पहल करने वाले संगीत नगरी के समर्पित युवा कलाकारों के ग्रुप सेवेन सेजेस के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से कलाकारों ने अपनी सहभागिता दी और अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिव मंदिर पथ कृष्णा कैम्पस में आयोजित उक्त आयोजन में विशेषतौर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी विकास आर्या व शिक्षिका अंशु आर्या उपस्थित थे वहीं निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीतकार व देश के जाने माने कीबोर्ड प्लेयर नवी सिंह एवं देश की प्रसिद्ध महिला वायलनिस्ट व संगीतकार सुश्री पंथोई उपस्थित रहे। आयोजन आई कैन एनर्जी ड्रिंक व वी शंकरा सीटी खैरागढ़ द्वारा आयोजित किया गया जो समाजसेवी विक्रांत सिंह, आयश सिंह बोनी एवं विक्की आर्या के मार्गदर्शन में सफलतापूर्व संपन्न हुआ। मीडिया पार्टनर के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे मौजूद रहे। कला कुंभ ऑडिशन में देश के जाने माने बैंड्स के संचालक विवेक पाठक लाइव, ताजगी द बैंड, द आर्केस्ट्रा हारमोनी, अलबेला राही, रागा, द सुफी स्पीरीट व द नोवेलर्स जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार व नयनाभिराम प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि आगामी 15 फरवरी को होने वाले कला कुंभ स्वतंत्र कला महोत्सव 2025 के लिये यह प्री ऑडिशन कार्यक्रम किया गया। कला कुंभ में देश के जाने माने कलाकार और बैंड्स अपना प्रदर्शन करेंगे। बता दे कि यह आयोजन कला और संस्कृति के प्रति उत्साही कला साधकों के लिये एक सुनहरा अवसर है। आयोजन को लेकर सेवन सेजेस संस्था तैयारियों में जुटी हुई है ताकि आयोजन के माध्यम से दर्शकों के लिये एक अद्वितीय और यादगार अनुभव उन्हें प्रदान किया जा सके। सेवन सेजेस के श्रेयश नेमाड़ व रोहन मालवीय ने बताया कि यह समूचा आयोजन आधुनिकता के बीच कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ने का प्रयास है।