खैरागढ़ महाविद्यालय में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

समाजशास्त्र विभाग में हुआ आयोजन
छात्रों में जागरूकता और संस्कृति संरक्षण का संकल्प
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में सोमवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.ओ.पी.गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ.श्रीमती परमेश्वरी कुंभज टांडिया ने बताया कि ऐसे आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में आदिवासी समाज के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ की जनजाति विषय शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य और देश की जनजातियों का अध्ययन कराया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में अध्ययन-अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ाते हैं और उन्हें अपने विचार रखने का अवसर मिलता है। विश्व आदिवासी दिवस पर अपने संबोधन में डॉ.टांडिया ने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे आदिवासी समाज के अधिकारों का सम्मान करेंगे उनकी परंपराओं को सहेजेंगे और उनके विकास में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आज भी जनजातीय समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखे हुए है जिसे भावी पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में डॉ.उमेंद चंदेल, शबाना खान, खेमपाल, धरमपाल वर्मा, विजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।