खैरागढ़ महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह में हुये विविध साहित्यिक आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के प्राचार्य डॉ.ओ.पी.गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बीते दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत विविध साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ जिसकी प्रस्तुति एम.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा लीना वर्मा के द्वारा हुई। तत्पश्चात बीए द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक देवेंद्र पटेल ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमोद सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला, दलनायक नितेश साहू ने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिये ओजपूर्ण कविता का पाठ किया । बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दुलेश्वर वर्मा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने देश के विकास और उत्थान में युवाओं की भूमिका पर बल देते हुये कहा कि अगर देश के युवा अपनी क्षमता का केवल 20% ही उपयोग कर लें तो उसे आगे बढ़ने कोई रोक नहीं सकता। इस अवसर पर हिंदी के अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के बताये पदचिह्नों पर चलने का आह्वान करते हुये कहा कि अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने वाला युवा ही देश को आगे ले जाता है। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी की अतिथि व्याख्याता अंजली सिंह, समाजशास्त्र की अतिथि व्याख्याता डॉ.परमेश्वरी टांडिया, क्रीड़ा अधिकारी श्री टेकराम के अलावा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।