खैरागढ़ बौद्ध कल्याण समिति का निर्विरोध चुनाव संपन्न
बागड़े को अध्यक्ष व बोरकर को पुनः सचिव की कमान
मधुकर संरक्षक व अनुराग प्रमुख सलाहकार यथावत रहेंगे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बौद्ध कल्याण समिति खैरागढ़ का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. सर्वप्रथम दाऊचौरा स्थित बुद्ध विहार में त्रिशरण व पंचशील कर बुद्ध वंदना की गई. समितियों के लिये गठित नियमावली की धारा 12 नियम 5 के तहत समिति के पदाधिकारियों का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति के संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे के मार्गदर्शन में सर्व सहमति से निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के पद पर उत्तम कुमार बागडे को पुनः अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार बोरकर व सचिव के पद पर विमल बोरकर को सर्वसम्मति से पुनः मनोनीत किया गया. कोषाध्यक्ष के महती पद पर कमलेश बोमले व सह सचिव शशि रामटेके को चुना गया. समिति के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समाज के पूर्व अध्यक्ष भोजराज ऊके व वरिष्ठ सदस्य माखनलाल भिमटे, नरेन्द्र मेश्राम, दीवालचंद भालाधरे, सुरेश चौरे, अजय मेश्राम, आकाश मेश्राम, भरत वानखेड़े, सन्जू नागवंशी, देवेंद्र नागदेवे को मनोनीत किया गया हैं. समिति के सुगम व सहज संचालन के लिये समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से संरक्षक के महती पद पर मधुकर चोखान्द्रे व समिति के प्रमुख सलाहकार के पद पर अनुराग शाँति तुरे को यथावत दायित्व सौंपा गया. मीडिया प्रभारी (प्रवक्ता) के पद पर प्रदीप बोरकर को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया.
महिला मंडल की दोबारा अध्यक्ष बनी कविता
समिति में महिला मंडल के पदाधिकारी का चयन भी निर्विरोध किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष कविता नागदेवे, उपाध्यक्ष नम्रता डोगरे, सचिव शिंकी मेश्राम, कोषाध्यक्ष बेबी नंदा नागदेवे, सहसचिव छाया चौरे को चुना गया.समिति के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य अनिता उके, सपना गनवीर, निवेदिता बोमले, कला वानखेड़े, संध्या मेश्राम, नीता मेश्राम, नीतू रामटेके, किरण रामटेके व सुभद्रा नागवंशी को मनोनीत किया गया हैं. पदाधिकारियों के निर्विरोध चयन उपरांत संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे द्वारा नई कार्यकारिणी का स्वागत कर बधाई दी गई. श्री चोखान्द्रे ने महाकारूणिक भगवान तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के मार्ग पर चलने के लिये समाज के पदाधिकारियों को प्रेरित किया और भविष्य में संगठित होकर समाज की उन्नति में अपना महिती योगदान देने की अपील की. इस दौरान बौद्ध कल्याण समिति के उपासक व उपासिकाएं उपस्थित थे.