Advertisement
धर्म

खैरागढ़ पहुंची धम्म प्रचार रैली का अनुयायियों ने किया स्वागत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मध्यप्रदेश से 6 नवंबर को निकली धम्म प्रचार रैली मंगलवार 27 नवंबर को खैरागढ़ पहुंची जहां बौद्ध अनुयायियों ने रैली का स्वागत किया. सर्वप्रथम सभी अनुयायी बुद्ध विहार दाऊचौरा पहुंचे जहां बुद्ध वंदना व पंचशील का पाठ किया तत्पश्चात रैली में पहुंचे रतन गोंडाने, रिदेश सोमकुंवर, विट्ठल बागड़े, डोमाजी सोमकुंवर व दीपक बागड़े ने नगर के बौद्ध अनुयायियों से तथागत गौतम बुद्ध के संदेश को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की अपील की. रतन गोंडाने ने कहा कि धम्म रैली का प्रचार-प्रसार वृहद रूप से किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज् यों तक पहुंचकर तथागत के संदेश को आम नागरिकों तक पहुंचाना है.

तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर सभी को चलना चाहिये, सभी लोगों को धम्म को ग्रहण कर समाज की एकता व अखंडता बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये. रिदेश सोमकुंवर ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपना राज् य का त्याग कर सत्य की खोज की और लोगों को धम्म देशना का ज्ञान दिया. उन्होंने समाज के लोगों को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने का ज्ञान दिया. बौद्धों का त्यौहार साल में 12 माह आता है इसलिये उन्होंने सामाजिक कैलेंडर व पुस्तकों का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े ने किया वहीं आभार प्रदर्शन सचिव विमल बोरकर ने किया. इस दौरान दीवालचंद भालेकर, मोतीलाल भिमटे, सुरेश चौरे, भोजराज ऊके, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, सचिव छाया चौरे, अनिता उके, किरण रामटेके, कमलेश बोमले, मुस्कान चौरे, नीतू रामटेके, नंदा चौरे, अमित वानखेड़े, अनिकेत मेश्राम सहित बौद्ध समाज के लोग उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page