खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष का पद से इस्तीफा
पद से मुक्ति के लिए सीएमओ को सौंपा इस्तीफा
इस्तीफे के बाद खैरागढ़ राजनीति में मचा हड़कंप
इस्तीफा सार्वजनिक होने के बाद वर्मा ने कहा षड्यंत्र
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता शैलेंद्र वर्मा ने पालिका अध्यक्ष पद से लिखित में इस्तीफा दिया है. पालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने शैलेन्द्र वर्मा ने लिखित में सीएमओ प्रमोद शुक्ला को बीते 13 फरवरी को आवेदन प्रस्तुत किया है लेकिन अध्यक्ष श्री वर्मा के इस्तीफे की बात दबी रही जो तीन दिन बाद शनिवार 17 फरवरी को सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुई. खैरागढ़ पालिका अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के बाद खैरागढ़ की राजनीति में हड़कंप मच गया हैं. सीएमओ को सौंप गए इस्तीफे में शैलेंद्र वर्मा ने लिखा है कि पारिवारिक कर्म को दृष्टिगत रखते हुए स्वेच्छा से नगर पालिका अध्यक्ष पद से अपना त्यागपत्र सौंप रहा हूं जिसकी प्रतिलिपि अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को प्रेषित की गई है.
इस्तीफे के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म
पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की इस्तीफे के बाद खैरागढ़ की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. खासतौर पर ऐन लोकसभा चुनाव के पहले पालिका अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया है. इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के बाद पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का मोबाइल बंद रहा, इस बीच कांग्रेस नेता उनसे संपर्क साधने घर तक पहुंचे. अब इस्तीफे को लेकर अलग-अलग तरह की बयान-बाजी सामने आ रही है और पालिका अध्यक्ष ने भी अपने बयान में इस्तीफे को लेकर यू टर्न ले लिया है.
मेरे खिलाफ षड्यंत्र चल रहा और मैं परेशान हूं- शैलेन्द्र वर्मा
शनिवार को इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के बाद जब पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा से इस्तीफे का कारण पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले में यू-टर्न लेते हुये अपने साथ षड्यंत्र की बात कहीं हैं और फिलहाल मानसिक रूप से परेशान होना बताया है. शैलेंद्र ने कहा है कि सोमवार को वह कांग्रेस के प्रदेश आला कमान के सामने अपना पक्ष रखेंगे.
अग्रिम कार्रवाई के लिए इस्तीफा अवर सचिव को प्रेषित- सीएमओ
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफे के बाद पालिका के मुख्य कार्य पालन अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने कहा है कि बीते 13 फरवरी को पालिका अध्यक्ष श्री वर्मा ने उन्हें लिखित में इस्तीफा सौंपा है जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए अवर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर की ओर प्रेषित कर दिया गया है.