Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

खैरागढ़ के नर्मदा में सनकी आशिक की खतरनाक साजिश: स्पीकर में छिपा पार्सल बम बरामद

खैरागढ़। एकतरफा प्रेम की सनक ने खैरागढ़ जिले को दहला दिया। जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मासूम दिखने वाला होम थिएटर स्पीकर दरअसल मौत का जाल था। उसमें करीब दो किलो जिलेटिन छिपाकर पार्सल बम तैयार किया गया था।

केसीजी पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए एक सनसनीखेज़ पार्सल बम साज़िश का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गंडई में एक संदिग्ध गिफ्ट पैक्ड पार्सल से स्पीकर में छिपा 2 किलो का आईईडी बरामद किया है। मामला उस समय सामने आया जब गंडई निवासी अफसार खान के पास पार्सल पहुंचा। पैकेट नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन असामान्य रूप से भारी होने और पावर पिन टूटा देखने पर अफसार को शक हुआ। पेशे से इलेक्ट्रिशियन होने के कारण उसने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए—स्पीकर के भीतर जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर और तारों का जाल छिपा था। सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को सील कर दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि जैसे ही स्पीकर बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर बड़ा धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता। इस खतरनाक षड्यंत्र का खुलासा होते ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आईईडी बनाने वाला, फाइनेंस करने वाला, सप्लायर, सहयोगी और फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला शामिल है।

यह मामला तब सामने आया जब ग्राम मानपुर नर्मदा (थाना गंडई) निवासी अफसार खान के नाम से आया पार्सल उन्हें संदिग्ध लगा। पार्सल पर फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और विस्तृत पता अंकित था। सतर्क अफसार खान ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
बम स्क्वॉड की जाँच में सामने आया कि पार्सल के अंदर नए ब्रांडेड स्पीकर में 2 किलो आईईडी बम फिट किया गया था। तकनीकी परीक्षण में पाया गया कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता तो डिटोनेटर सक्रिय होकर घातक विस्फोट करता। स्पीकर का बाहरी आवरण विस्फोट के बाद छर्रों में बदलकर जानलेवा असर डालता।

जाँच में सामने आया कि अफसार खान की हत्या इस साज़िश का मुख्य उद्देश्य था ताकि इस षड्यंत्र का मुख्य आरोपी विनय जो पहले से ही अफसार की पत्नी को एक तरफ चाहता था और उसे अपना बनाने की सनक ने ही इस पूरे षड्यंत्रकारी किंतु जानलेवा घटनाक्रम व अंजाम देने की योजना बनाई। साथ ही दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से अवैध रूप से निकाले गए विस्फोटकों की आपूर्ति श्रृंखला का उपयोग कर आईईडी तैयार किया गया था।

षड्यंत्र में शामिल इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. विनय वर्मा (20), कुसमी, थाना खैरागढ़- एक तरफा प्यार में आईईडी (बम) बनाने वाला
  2. परमेंश्वर वर्मा (25), चीचा, थाना लिटिया- फाइनेंस उपलब्ध कराने वाला
  3. गोपाल वर्मा (22), कुसमी- डिलीवरी में सहयोगी
  4. घासीराम वर्मा (46), केसला- विस्फोटक पहुँचाने वाला
  5. दिलीप धिमर (38), मात्रा- आपूर्तिकर्ता
  6. गोपाल खेलवार, पथरिया- आपूर्तिकर्ता
  7. खिलेश वर्मा (19), बाज़ार अतरिया- फर्जी लोगो और पता तैयार करने वाला

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 किलो आईईडी (स्पीकर में छिपा हुआ), 60 जिलेटिन स्टिक, 2 डिटोनेटर व फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो व दस्तावेज़ बरामद किया है। मामला थाना गंडई में दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब विस्फोटकों की अवैध सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की भी जाँच कर रही है।मामले का पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया। उनके अनुसार, “यह केवल हत्या की साजिश को नाकाम करने की बात नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के नेटवर्क का पर्दाफाश भी है।” सभी सात आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गंडई की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि एक सनकी आशिक अपनी दीवानगी में इतना आगे बढ़ सकता है कि तोहफे के नाम पर मौत का पैकेट भेज दे।
यह कार्रवाई न केवल एक नियोजित हत्या की साजिश को नाकाम करने में अहम रही बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अवैध विस्फोटक तंत्र को भी उजागर कर दिया। केसीजी पुलिस की सतर्कता ने बड़ी तबाही को टाल दिया और इलाके की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page