खैरागढ़ की सकरी सड़क ने फिर ले ली एक नौजवान की जान, शरीर सहित सिर गया कुचल

खैरागढ़ के इतवारी बाजार से पहले तुरकारी पारा स्टेट हाइवे में हुआ दर्दनाक हादसा
पहले दो बाइक सवार युवक टकराये आपस में, फिर सड़क पर गिरे युवक को मेटाडोर ने कुचला

दुर्घटना स्थल पर युवक का सिर कुचल कर दो टुकड़ों में बंटा, भेजा बाहर निकला
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी के नाम से मशहूर जिला मुख्यालय खैरागढ़ की सकरी सड़क ने फिर एक नौजवान की जान ले ली है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवक का शरीर सहित सिर गया कुचल है। मृत युवक राजनांदगांव के पास ग्राम भेडीकला का रहने वाला बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि खैरागढ़ के इतवारी बाजार से पहले तुरकारी पारा स्टेट हाइवे में यह दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में पहले दो बाइक सवार युवक आपस में टकराये फिर सड़क पर गिरे एक युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर ने बुरी तरह कुचला दिया। दुर्घटना स्थल पर युवक का सिर कुचल कर दो टुकड़ों में बंट गया और उसका भेजा ही बाहर निकला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद संगीत नगरी के वासी एक बार फिर दहशत में है। कारण तेज रफ्तार में चल रही दो बाईकों में पहले आमने-सामने भिड़ंत होती है। मोटरसाइकिल के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मेटाडोर ने उसे बेरहमी से कुचलते दिया और मौके से वाहन चालक फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक के सिर को रौंदते हुए मेटाडोर जब निकला तो युवक का सिर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और ऑन द स्पॉट युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक हुई दुर्घटना ने वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। मृत युवक अपने मोटरसाइकिल CG 08 Ak 6441 में सावर था वहीं युवक को कुचलने वाले मेटडोर और उसके वाहन चालक की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है और मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों का दावा है कि मृतक राजनांदगांव के नजदीक भेड़ीकला गांव का निवासी है।