खाद के लिये रात 2 बजे रात तक लग रही किसानों की कतारें

सेवा सहकारी समिति उदयपुर में किसानों के लिये संकट गहराया

रात जगाने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे किसान
सत्यमेव न्यूज उदयपुर. सेवा सहकारी समिति उदयपुर के अंतर्गत आने वाले छह ग्रामों में इस बार खाद की भारी किल्लत देखी जा रही है। हजारों पंजीकृत किसान डीएपी और यूरिया के लिए सुबह 2 बजे से कतार में खड़े हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं। बोरई निवासी मनोहर साहू ने कहा पिछले साल 70 बोरी खाद मिला था इस बार एक भी बोरी नहीं मिली। बुआई हो चुकी है लेकिन खाद नहीं मिलना अन्याय है। भागवत जंघेल ग्राम साल्हेकला ने बताया 5 एकड़ खेत के लिए एक बोरी खाद दी जा रही है ये कैसा मजाक है किसानों के साथ? किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की समुचित आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
युवा कांग्रेस का हमला- सरकार जानबूझकर किसानों को कर रही है परेशान
सेवा सहकारी समिति उदयपुर में खाद संकट को लेकर अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गये हैं। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने डबल इंजन सरकार पर सीधा निशाना साधते हुये कहा जब सरकार के पास दोहरे संसाधन हैं तो किसानों को खाद क्यों नहीं मिल रही? ऐसा लगता है कि सरकार चाहती ही नहीं कि किसान फसल उपजाएं ताकि बाद में धान खरीदने की नौबत ही न आये। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और यह संकट केवल कुप्रबंधन नहीं बल्कि किसानों के प्रति असंवेदनशीलता का परिणाम है। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल खाद की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।