खाद की किल्लत को लेकर युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बेरीकेट तोड़कर सौंपा ज्ञापन

आश्वासन चार दिन में किसानों को मिलेगा 400 मीट्रिक टन खाद
अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

सत्यमेव न्यूज छुरिया. ब्लॉक की विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में लंबे समय से डीएपी और यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बापूटोला पुलिया के पास लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर आंदोलनकारी आगे बढ़े और चिचोला नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और खाद की आपूर्ति का आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त किया गया।
तीव्र विरोध, सड़क जाम और पुलिस से झड़प
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो माह से खाद की अनुपलब्धता को लेकर किसान बेहद परेशान हैं। बुवाई और रोपाई के अंतिम चरण में पहुंच चुके किसानों को खाद न मिलने से खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने पहले कृषि विभाग को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन समाधान नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई।
गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने बापूटोला मार्ग में दो स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी। मौके पर एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, छुरिया थाना प्रभारी संतोष भूआर्य, चिचोला टीआई कृष्णा पाटले, मोहारा टीआई ढालसिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। लेकिन बापूटोला पुलिया के पास प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े और चक्काजाम की कोशिश की। लगभग आधे घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की स्थिति बनी रही।
दो घंटे तक अवरुद्ध रहा आवागमन
प्रदर्शनकारी छुरिया-चिचोला मार्ग पर धरने पर बैठ गए, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। प्रशासन की समझाइश और वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।
चार दिनों में मिलेगी खाद की आपूर्ति
धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार विजय कोठारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एस.एल. देशलहरे एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जी.पी. सहाड़े ने प्रदर्शनकारियों को जानकारी दी कि आगामी चार दिनों में सेवा सहकारी समितियों में डीएपी और यूरिया की कुल 400 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराई जाएगी। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शेखर मंडलोई, किसान नेता मदन नेताम, अनिल बाघमारे, छबि यादव, दीनू साहू, राजेन्द्र कतलाम, सुरेश शोरी, रोहित साहू, हौसी साहू, हेमंत सिन्हा, जितेन्द्र मंडावी, तिलक मंडावी, दीपक निषाद, विनोद मंडावी, धीरेंद्र तिवारी, गोदावरी मंडावी, बुधारू मंडावी सहित बड़ी संख्या में युवा और किसान शामिल हुए।