खबर का असर: सड़क पर तड़पती गाय की कराह बनी आवाज- बस और चालक पुलिस के शिकंजे में

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। लांजी अंतर्राज्यीय मार्ग पर मिनी माता चौक में हुए दर्दनाक हादसे का असर आखिरकार दिखाई दिया। तेज रफ्तार शिव साईं कृपा बस क्रमांक CG07CX4706) और उसके चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में बेकाबू बस ने सड़क पर शांति से विचर रही दो गौमाताओं को बेरहमी से रौंद डाला था। हादसे में एक गाय ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होकर कराहती रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस खाली थी और चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। इस हृदय विदारक घटना ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। ग्रामीणों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गुस्सा जताते हुए दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। जनता के आक्रोश और मीडिया की खबर का असर हुआ। प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सामाजिक संगठनों ने इस घटना को मानवता को झकझोरने वाली लापरवाहीपूर्वक घटना करार दिया था जिससे सड़क पर बेसहारा पशुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सख़्ती से लागू करने की मांग की गई थी। आरोपी बस चालक और बस पर हुई कार्रवाई के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है और कहा है कि केसीजी जिला पुलिस एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा के नेतृत्व में “परित्राणाय साधुनाम” के ध्येय वाक्य को परिभाषित और सुशोभित किया है।