कोडे़नवागांव में बवाल दो पक्षों की भिड़ंत 11 गिरफ्तार

प्रेम विवाह की रंजिश में हमला, लाठी-डंडों से गांव में मचा हड़कंप- पुलिस की सख्ती से टली बड़ी वारदात

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ (मनोहर सेन)। ग्राम कोडे़नवागांव बुधवार देर शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल हो गया। अचानक हुए इस हमले से पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ते देख खैरागढ़ पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की और बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया। सूत्रों के मुताबिक गांव के जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने पुरानी रंजिश और प्रेम विवाह से जुड़ी नाराज़गी को लेकर दुलारू साहू और उनकी बेटी अंजली साहू पर हमला कर दिया।

हमले की खबर फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इसी बीच रिकेश नेताम नामक युवक ने शराब के नशे में ग्रामीणों को भड़का दिया और गिरफ्तार आरोपियों पर हमला कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की मौजूदगी ने हालात काबू में कर लिए। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और रिकेश नेताम सहित 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद रात 11 बजे में खुद एसपी लक्ष्य शर्मा खैरागढ़ पहुंचे और प्रेसवार्ता में खुलासा किया कि दुलारू साहू द्वारा समाज में प्रेम विवाह का समर्थन न करने पर आरोपी नाराज़ थे। वहीं रिकेश नेताम की निजी रंजिश ने हालात को और बिगाड़ दिया। पुलिस ने पूरे मामले को दो अलग-अलग प्रकरणों में दर्ज कर अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता ने गांव को बड़ी अनहोनी से बचा लिया।