केसीजी में अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में सीटें बढ़ाने की मांग


कई वर्षों से छात्रावास में नहीं बढ़ाई गई है सीटे
छात्रावास में सीटों की कमी से वंचित हो रहे हैं छात्र
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने ज्ञापन सौंप की मांग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों के लिए शासकीय छात्रावासों में 50 से अधिक अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की माँग को लेकर आदिवासी विकास विभाग आयुक्त रायपुर तथा कलेक्टर केसीजी को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार नेताम के नेतृत्व में सौंपे गये इस ज्ञापन में बताया गया है कि केसीजी जिले में संचालित छात्रावासों में सीटों की संख्या सीमित है और पिछले कई वर्षों से सीटे नहीं बढ़ाई गई है।
पर्याप्त सीट नहीं मिलने से छात्र तनाव में
पूर्व मेरिट में चयनित छात्र पोस्ट मेरिट सूची में स्थान पाने के बाद भी सीट की कमी के कारण छात्रावास में प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। इससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि वे मानसिक तनाव में भी आ रहे हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जब छात्र पूर्व मेरिट और पोस्ट मेरिट दोनों में उत्तीर्ण हो चुके हैं तो उन्हें केवल सीट की सीमा के कारण प्रवेश से वंचित करना अन्यायपूर्ण है। यह छात्रों के शैक्षणिक अधिकारों का हनन है।
यूनियन ने दी चेतावनी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने माँग की है कि छात्रावासों में कम से कम 50 अतिरिक्त सीटें तत्काल बढ़ाई जाएं ताकि पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो छात्र संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
संघ ने प्रशासन से अपील की है कि वह छात्रहित को सर्वोपरि मानते हुए शीघ्र निर्णय लेकर विद्यार्थियों को राहत देने तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें।