Advertisement
KCG

केसीजी प्रेस क्लब के गठन उपरांत हुआ पदाधिकारियों का चयन

सज्जाक को जिला अध्यक्ष की कमान

बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला प्रेस क्लब की अहम बैठक रविवार 8 जनवरी को छुईखदान स्थित विश्राम गृह में आयोजित की गई जहां नवीन जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चयन आम सहमति से किया गया. बैठक में छुईखदान के वरिष्ठ पत्रकार सज्जाक खान को सर्वसम्मति से जिले का प्रथम अध्यक्ष चुना गया. जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, बाजार अतरिया, पांडादाह, सडक़ अतरिया, बुंदेली, देवरी व उदयपुर से पहुंचे पत्रकारों ने श्री खान का समर्थन किया. खैरागढ़ से अनुराग शांति तुरे व चैतेन्द्र तिवारी, रवि रजक गंडई व नीलम वैष्णव छुईखदान को प्रेस क्लब के संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी क्रम में विनोद नामदेव गंडई को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर यतेंन्द्रजीत सिंह खैरागढ़ व शैलेन्द्र तिवारी छुईखदान को चयनित किया गया वहीं श्रीमती मीना बाजार अतरिया को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया. सचिव की जिम्मेदारी नितिन कुमार भांडेकर, सहसचिव राजू वैष्णव व विश्वराज ताम्रकार, संगठन सचिव याहिया नियाजी व कोषाध्यक्ष के लिये आलोक श्रीवास को चुना गया. विनोद वर्मा को खैरागढ़ मीडिया प्रभारी व दीपक देशमुख को छुईखदान मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया है. संगठन की संरचना आगामी बैठक में निर्णय अनुसार लिये जाने की संभावना है. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रेखा झा, शिवानी परिहार, पत्रकार दिनेश साहू, विमल बोरकर, उमेश कोठले, सन्नी यदु, किशोर उके, हर्ष रामटेके, गोपी वर्मा, करण सिंह, सुखनंदन चतुर्वेदी, संजू देवांगन, गंगाराम पटेल, सुरेश वर्मा सहित जिले के पत्रकारगण मौजूद थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page