किसानों और प्रदेश की आम जनता के साथ छल कर रही भाजपा की साय सरकार- कपिनाथ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा की साय सरकार किसानों और आम जनता के साथ छल कर रही है. चुनाव जीतने भाजपा के वादे केवल जुमले साबित हो रहे हैं, जबकि 2018 में कांग्रेस

सरकार बनते ही जिस वादें के साथ कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, उसे पहले मंत्रिमंडल कैबिनेट में ही चंद घंटे के अंदर ही पास किया गया था. भाजपाइयों को सबसे पहले अपना वादा निभाना चाहिए लेकिन 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने जिस वादे से सरकार बनाई उसमे किसानों, आम जन से किए वादे को भी पूरा नहीं कर रही है. 31 सौ प्रति क्विंतल दर से धान लेने का वादा किया गया था, मगर धान को 31 सौ में नही खरीद रहे है और न्याय योजना की चौथी किश्त भी नही दे रहे है. भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में वोट लेने जमकर वादे-इरादे किये गये थे, हर किसान का 2 लाख तक कर्जा माफ होगा यह भी कवर्धा प्रत्याशी रहे वर्तमान भाजपा शासन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा था लेकिन चुनाव जीतते ही सभी भाजपा नेताओं के बोल बदल गये हैं. श्री महोबिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं की कथनी और करनी अब सबको पता चल गई. भूपेश सरकार द्वारा आमजन का बिजली बिल हाफ, गरीब मजदूर, हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ फायदेमंद योजना लागू की गई थी, मगर सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार से अभी से जनता त्रस्त और मायूस महसूस कर रही है. जनता पूछ रही हैं कि कहा गई मोदी की गारंटी. अब लोग समझ रहें कि मोदी की गारंटी हवा हवाई बात हैं और केवल चुनावी जुमलेबाजी है. काला धन, 15 लाख, कई जुमले है आज भी जुमले ही बनकर रह गये हैं.