KCG
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम के लिये पुलिस ने शुरू किया जागरूकता अभियान
एसपी के निर्देश पर छुईखदान पुलिस की पहल
छुईखदान के कन्या शाला में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
सत्यमेव न्यूज/छुईखदान. छुईखदान पुलिस ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की हैं. एसपी अंकिता के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान के महिला अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा छुईखदान शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से रोकथाम सप्ताह के तहत स्कूल में कार्यरत शिक्षको एवं छात्राओ को पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच, छेड़खानी आदि महिला संबंधित अपराध के बारे में विस्तार से कानूनी जानकारी दी गई वहीं नये कानून के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में थाना छुईखदान से एएसआई प्रियंका पैंकरा, प्र.आर. शिमला उसारे, हेमनाथ योगी स्कूल के शिक्षक एवं छात्रायें उपस्थित रहे.