कारगिल के शहीदों को माईलस्टोन के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुये जवानों को माईलस्टोन पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. कारगिल युद्ध को लेकर विजय दिवस के अवसर पर माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में मंगलवार 26 जुलाई को विद्यालय में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित की गई. विजय दिवस के अवसर पर संस्था के प्रत्येक विद्यार्थियों ने कक्षानुसार मोमबत्ती जलाकर वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई. विद्यालय के प्राचार्य डॉ.केएल सिखवाल ने छात्रों को कारगिल युद्ध की जानकारी देते हुए युद्ध के कारण व युद्ध के उपरांत आने वाले परिणामों के विषय में सारगर्भित जानकारी दी साथ ही उन्होंने राष्ट्र की आंतरिक व बाह्य रक्षा प्रणाली को लेकर भी अभिन्न जानकारी बताई.
इस दौरान आतंकवाद के खात्मे को लेकर विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य ने बताया कि 1947 में देश की आजादी के बाद भारत पाकिस्तान से कैसे अलग हुआ और भारत-पाक सीमा पर 1999 में कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना व आतंकियों को भारतीय वीरों के पराक्रम के समक्ष कैसे मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने कारगिल युद्ध को देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण युद्ध बताया. उन्होंने आपरेशन विजय की भी जानकारी दी जिसमें हमारी सेना के 527 जांबाज शहीद हो गये थे. कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित होकर कविताएँ पढ़ी तो कुछ छात्राओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति देकर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकगण विक्रांत सिंह, नरेन्द्र जैन, दीपक बैद, अभय गिडिय़ा, प्रमोद सालेचा व मनीष पारख ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया.