कांग्रेसियों के निरीक्षण के बाद जगा पालिका प्रशासन, लालपुर मुक्तिधाम की हुई साफ-सफाई

प्रभारी सीएमओ ने मुक्तिधाम पहुंचकर किया मौका निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लालपुर मुक्तिधाम की बदहाली देख रविवार की सुबह कांग्रेसी निरीक्षण में पहुंचे जिसके बाद पालिका प्रशासन नींद से जगी और मुक्तिधाम परिसर की साफ-सफाई की गई। जानकारी अनुसार बीते रविवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुवाई में लालपुर स्थित राजफैमली के मुक्तिधाम का निरीक्षण किया तथा मुक्तिधाम परिसर में कटिली झाड़ियों सहित प्रतिक्षालय में व्याप्त गंदगी को देखकर नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह को जल्द सरकारी व्यवस्था मुहैया कराकर साफ-सफाई कराने निर्देश दिया गया था। इसके पश्चात दूसरे दिन सोमवार की सुबह प्रभारी सीएमओ कमल नारायण जंघेल ने स्वयं मुक्तिधाम पहुंचकर मौका निरीक्षण किया और तत्काल मुक्तिधाम की सफाई करने नगर पालिका के मजदूरों को काम में लगाया और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये। मंगलवार की सुबह कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पुनः मुक्तिधाम पहुंचकर मौके पर हो रही सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि मुक्तिधाम में सफाई का काम शुरू हो गया है। लंबे समय से यहां सफाई न होने के कारण मुक्तिधाम की स्थिति काफी बदतर हो गई थी। शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा है। जेसीबी मशीनों की मदद से कटीली झाड़ियों को हटाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, रविंदर सिंह गहरवार, महेश यादव, भारत चंद्राकर, सूर्यकांत यादव व पूरन सारथी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।