Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

कांग्रेस ने कहा विरोध से पहले भाजपाई शर्म करे, भाजपा का पलटवार कांग्रेस अपने गिरेबां में झांककर देखे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गौरव दिवस के आयोजन के बाद खैरागढ़ में कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, अरसों बाद नेता एक-दूसरे को सार्वजनिक रूप से घेरने में लगे हैं जिसे लेकर आम लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही अब आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. दरअसल प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जिसे लेकर भाजपा ने पत्रवार्ता व विज्ञप्तियों के माध्यम से बयानबाजी कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की और कई तरह के आरोप लगाये. भाजपा नेता विजय शर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, भाजपा मीडिया सेल के संयोजक शशांक ताम्रकार सहित नेताओं कांग्रेस शासन काल की नाकामियां गिनाकर गौरव दिवस के आयोजन को धता बताया था जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ व शहर कांग्रेस के प्रवक्ता तथा पालिका के सभापति दीपक देवांगन ने भाजपा के पत्रवार्ता का जवाब देते हुये तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले भाजपाई अपने कार्यकाल में हुये कारनामों पर नजर डाले.

झालियामारी में नाबालिग लड़कियों के साथ हुये यौन शोषण का सार्वजनिक पश्चाताप करे तथा ताड़मेटला में 75 जवानों की निर्मम शहादत को लेकर भाजपाई शर्म करें. कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा शासन काल में कई कारनामे और कांड हुये जिनमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान प्रदेश के सैकड़ों लोगों की आंखों की रौशनी चली गई, करोड़ों का नॉन घोटाला हुआ वहीं महिला सहकारी बैंक में घोटाले के साथ ही चिटफंड कंपनियों में भाजपाईयों की संलिप्तता किसी से छिपी नहीं है. इसे लेकर पहले भाजपाईयों को स्पष्टीकरण देना चाहिये उसके बाद ही कांग्रेस पर उंगली उठाने की जुर्रत करे. नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने सीधा हमला करते हुये कहा कि खैरागढ़ में 15 साल तक हुये भ्रष्टाचार की फाईल खुल गई तो कई भाजपा नेता और उनके करीबी ठेकेदारों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

उन्होंने खैरागढ़ बायपास मार्ग निर्माण को एक जीवंत उदाहरण बताया वहीं अमलीपारा में बने नये उमराव पुल की तकनीकी खामियों को भी सामने रखा और कहा कि नगरवासी शहर के बीच से गुजरने वाली स्टेट हाईवे में हुई लापरवाही की सजा आज भी भुगत रहे हैं. नगर विकास व सौंदर्यीकरण के नाम पर अपने चहेतों को उपकृत करने का कारनामा भाजपा की ही देन है. नगर के एकमात्र फतेह मैदान के निर्माण में भी लाखों रूपये का घालमेल किया गया और यही कारण है कि जनता ने भाजपा को नकारकर कांग्रेस को मौका दिया है लेकिन भाजपा केवल सामाजिक विद्वेष का माहौल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है लेकिन हिंदुत्व की बात करने वाले भाजपाईयों को यह बताना चाहिये कि उन्होंने अंतिम छोर पर खड़े हिन्दु समुदाय के लिये क्या किया है.

दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद विनय देवांगन ने मोर्चा संभालते हुये कहा है कि गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले कांग्रेसी आज गली-गली शराब बिकवा रहे हैं जिससे पीढिय़ां तबाह हो रही है. शिक्षित बेरोजगारों के लिये 2500 रूपये का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ वहीं विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन जैसी स्कीम का हाल-बेहाल है और शिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. 15 साल का रोना रोने वाले कांग्रेसी 4 साल में क्या कर पाये हैं यह सबको दिख रहा है लेकिन खैरागढ़ में फायर ब्रिगेड घोटाला और डी-कम्पोस्ट मशीन का घोटाला कांग्रेसियों की देन है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page