Advertisement
Uncategorized

कांग्रेस के दबाव में जागा प्रशासन — मिशन संडे आंदोलन से पहले ही दुरुस्त हुई जर्जर सड़क

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। कांग्रेस की मिशन संडे अभियान के तहत खैरागढ़ नगर के इतवारी बाजार तिराहा चौक की जर्जर सड़क को लेकर रविवार 2 नवंबर को विरोध प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित करने की तैयारी कांग्रेसजनों ने कर रखी थी। स्थानीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में इस आंदोलन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई थी। कांग्रेस के आंदोलन की घोषणा के बाद प्रशासन और नगर पालिका अमला हरकत में आया और रविवार दोपहर ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। कुछ ही घंटों में गड्ढों को भरकर डामर बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे सद्बुद्धि यज्ञ की घोषणा मात्र से ही प्रशासन को बुद्धि आ गई लगता है देवउठनी एकादशी से पहले ही माता तुलसी ने उन्हें सद्बुद्धि दे दी। उन्होंने बताया कि विधायक के प्रवास पर होने के कारण विरोध कार्यक्रम देर शाम स्थगित करना पड़ा लेकिन प्रशासन ने डर के चलते आनन-फानन में काम पूरा कर दिया। इसे उन्होंने जनता की जीत बताया। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस अब किसानों की समस्याओं पर बड़ा आंदोलन करेगी। असमय बारिश से हुई फसल क्षति और पंजीयन में हो रही परेशानियों पर पार्टी जल्द ही सड़क पर उतरकर सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कांग्रेस जनता के हर मुद्दे पर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन की जवाबदेही तय कराएगी और खैरागढ़ की जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page