Advertisement
अपराध

कलेक्ट्रेट में अनाधिकृत प्रवेश कर नारेबाजी व घेराव करने वाले ग्रामीण नेताओं पर हुई एफआईआर

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. सीमेंट फैक्ट्री को लेकर गुरुवार को अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर नारेबाजी करने वाले ग्रामीण नेताओं सहित अन्य के विरुद्ध खैरागढ़ थाने में अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश कर परिसर के अंदर नारेबाजी कर सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है. गौरतलब है कि प्रभारी सचिव द्वारा जिला कार्यालय सभा कक्ष में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियो के बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यो व विभिन्न विभागों में अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यकता के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही थी. इस दौरान जिले के ग्राम विचारपुर, पण्डरिया एवं सण्डी के किसानों द्वारा संबंधित ग्राम के सरपंचों के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के जिला कार्यालय में अनाधिकृत प्रवेश कर कार्यालय अंदर ही नारेबाजी करने लगे जिससे समीक्षा बैठक में व्यवधान हुआ. इस दौरान एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा संबंधित लोगों को समझाइश दी गई कि अभी प्रभारी सचिव जिले की समीक्षा बैठक ले रहे हैं कलेक्टर साहब बाद में मिलेंगे. विनम्रता पूर्वक समझाइश देने के बाद वे वहां से चले गये लेकिन बैठक के बाद जब प्रभारी सचिव कार्यालय से निकलने लगे तो पुनः सीमेंट फैक्ट्री को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों ने कार्यालय की मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर घेराव किया. एसडीएम खैरागढ़ द्वारा नारेबाजी कर रहे लोगों को पुनः समझाइश दी गई कि कलेक्टर कोर्ट में मामला देखने के बाद उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाईश के बाद शांत होकर वापस चले गए. एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि अधिकारियों के वापस जाते ही फिर से जिला कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर रास्ता रोककर प्रदर्शनकारी बैठ गए और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. जिससे शासकीय कामकाज में बाधा पहुंची. साथ ही आम जनता को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरकारी कामकाज में बाधा और लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराने के बाद भी मुख्य द्वार का रास्ता खाली नहीं किया गया.

जिला कार्यालय के अधीक्षक द्वारा पूरे मामले को लेकर खैरागढ़ थाने में ग्राम विचारपुर के बिरेन्द्र जंघेल, श्रवण जंघेल, नोहर जंघेल, नारायण जंघेल, ग्राम सण्डी के खेलन वर्मा, प्रहलाद वर्मा एवं ग्राम बुंदेली के बाल मुकुंद शर्मा तथा ग्राम पण्डरिया की ज्योति जंघेल एवं अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कारण संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद खैरागढ़ थाने में उक्त प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341, 186 व 147 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है.

शासकीय कार्यालय में अनाधिकृत प्रवेश कर उपद्रव मचाने तथा लोक सेवक के सार्वजनिक कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छा पूर्वक बाधा डालने के कारण अपराध पंजीबद्ध कराया गया है.

टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page