Advertisement
KCG

कन्या महाविद्यालय में जलियावाला बाग हत्याकांड स्मृति दिवस मनाया गया

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में जलिया वाला बाग हत्याकांड स्मृति दिवस प्राचार्य ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक दुर्वासा सिन्हा ने जलिया वाला बाग हत्याकांड के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं हत्याकांड की वजह पर सारगर्भित जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेज सरकार द्वारा पारित रोलेट एक्ट अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए कानून जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी मुकदमा के गिरफ्तार किए जाने एवं इसी कानून के तहत दो व्यक्तियों सत्यपाल मलिक और सैफुद्दीन किचलू को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी छात्राओं को दी और बताया कि इसके विरोध में पंजाब के अमृतसर में बैसाखी के दिन जलियावाला बगीचे में एक शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा था। आंदोलनकारियों के ऊपर जनरल ओ.डायर के कहने पर जनरल आर.डायर ने बिना किसी पूर्व सूचना के निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी जिसमें सैकड़ो लोग मारे गए और 21 साल बाद सरदार उधम सिंह ने बदले की भावना से लंदन जाकर जनरल डायर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस प्रकार सरदार उधम सिंह ने जलिया वाला बाग हत्याकांड का बदला ले लिया। जलियांवाला बाग हत्याकांड की हृदयविदारक घटना के परिप्रेक्ष्य में आयोजित स्मृति दिवस आयोजन में हिंदी विभाग की अ. प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्योति साहू, मैथली पटेल, टिकेश्वरी साहू, नेहा साहू, भूपेंद्र साहू, मणिकचंद बंजारे, अजय वर्मा व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page