ओलावृष्टि वह भी मौसम बारिश से प्रभावित 51 किसानों को मिलेगा मुआवजा
मुआवजा राशि के लिए प्रशासन ने जारी सूची
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में हुई बेमौसम बारिश, ओले, और अंधड़ से प्रभावित 51 किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. उद्यानिकी विभाग के प्रभारी संचालक ने फसल बर्बादी को लेकर प्रभावित किसानों के प्रकरणों की प्रारंभिक सूची भारतीय कृषि बीमा कंपनी को भेजी थी. इस सूची में टमाटर, गोभी, केला, पपीता, मिर्च की खेती करने वालें किसानों का नाम है शामिल हैं. ज्ञात हो कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई समेत साल्हेवारा क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई तेज बारिश, ओला वृष्टि और उसके बाद रूक-रूक हो रही बारिश और तेज हवाओं ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले में रबी फसल के अलावा बड़े पैमाने पर उद्यानिकी फसलों को नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर बीमा क्लेम व मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है. बीमा योजना के तहत, यदि अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल में फसलों का नुकसान होता है, तो सभी बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा. यदि नुकसान 25 प्रतिशत से कम है, तो क्षति का आंकलन करके किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी. किसानों को अपनी फसल में हुए नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 पर या 14447 पर कॉल करके या लिखित रूप से स्थानीय राजस्व या कृषि अधिकारियों या संबंधित बैंक से देनी होगी.