Advertisement
KCG

एसपी ने घोर नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, सुरक्षा कर्मियों का बढ़ाया लगातार हौसला

सुरक्षा कारणों से प्रदेश के प्रथम चरण में हुए मतदान में केसीजी का प्रतिशत सबसे आगे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सुरक्षा हेतु बलो की तैनाती सुव्यवस्थित ढंग से कि गई थी. पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा संवेदनषील एवं अति नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रो के साथ ही साथ अन्य मतदान केन्द्रो पर जाकर जायजा लेकर मतदान केन्द्रो में तैनात सुरक्षा कर्मियो का हौसला बढ़ाया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया. मतदान केन्द्रो में लगे सुरक्षा कर्मियो के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क एवं क्षेत्र की सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकत कर उनकी हौसला अफजाई किये। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न करने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा की चाक चैबंध व्यवस्था कि गई. जिले के सघन नक्सल प्रभावित थाना बकरकट्टा, साल्हेवारा, मोहगांव, गातापार, छुईखदान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ मतदान केन्द्रो में समुचित सुरक्षा व्यवस्था कि गई जिसके कारण कही भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, भयमुक्त एवं सुरक्षा का महौल होने से मतदाताओ ने बढ़ चढकर मतदान प्रकिया में हिस्सा लिया. प्रदेश के प्रथम चरण में हुए मतदान में केसीजी का प्रतिशत सबसे आगे रहा. मतदान उपरांत जिले के समस्त मतदान केन्द्रो से मतदान दल व सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षित अपने स्ट्राग रूम एवं गन्तव्य में पहुच गये. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी, थाना प्रभारी, चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने अमूल्य योगदान देने वाले एसपी ऑफिस के स्टाफ, डीआरजी के अधिकारी-जवान, जिलाबल के अन्य कर्मी, केन्द्रिय अर्द्धसैनिक बलो, नगर सैनिक, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं कोटवारो को आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता एवं बधाई दिया गया. जिले के संपूर्ण वसियों को शान्तिप्रिय मतदान कराने में सहयोग के लिये पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस की ओर से बधाई एवं आभार व्यक्त किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page