Advertisement
KCG

एनएसएस शिविर में बी एवं सी प्रमाण पत्र के महत्व को बताया

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम सहसपुर में आयोजित है जहां बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, साहित्यकार संकल्प यदु व डॉ.उम्मेद चन्देल शामिल हुये. बौद्धिक चर्चा में ग्रामीण विकास के लिये युवा थीम पर छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित गतिविधियों, सात दिवसीय शिविर में कार्यों को डायरी में लिखने, परीक्षा देकर बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी. उन्होंने एनएसएस बी एवं सी प्रमाण पत्र के द्वारा बोनस अंक मिलने के महत्व को रेखांकित किया. संकल्प यदु ने एनएसएस छात्र जीवन की बातें साझा करते हुए देशभक्ति व जनसेवा के लिये छात्रों को समर्पित होने की बात कही. सुरेश आडवानी पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया. डॉ.उमेंद चन्देल ने कविता के माध्यम से शिक्षाप्रद बातें कही. प्रतिभा झा ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा कर विश्व गुरु भारत के गौरवशाली इतिहास को समझाया. प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने आगामी जनवरी 2023 में अर्धवार्षिक परीक्षा की जानकारी दी. बौद्धिक चर्चा में कॉलेज स्टाफ भबीता मंडावी, मनीषा नायक, सीमा पंजवानी, मुकेश वाधवानी, सतीश महला, यशपाल जंघेल, डॉ.ममता दुबे, प्रीति जंघेल, खेमपाल व गिरधर यदु ने अपने विचार रखे. बौद्धिक चर्चा पश्चात पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जेके वैष्णव के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरुकता प्रचार-प्रसार के नारे लगाते हुये रैली निकाली गई. इस अवसर पर दलनायक टीकेन्द्र वर्मा, श्रुति अग्रवाल, खुशी यादव, लीना वर्मा, भूमिका वर्मा, सीमा वर्मा, अंजु धुर्वे, ढालचंद कंवर, ताम्रध्वज वर्मा, सुनील वर्मा व मनीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में एनएसएस छात्र-छात्राएं शामिल रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page