अपराध
सात बोलत शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह पुलिस ने सात बोतल अवैध शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार 23 फरवरी को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री के लिये अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाशते अनुज वर्मा पिता रघुवीर वर्मा उम्र 30 साल निवासी शिकारीटोला को पकडक़र उसके कब्जे से 7 बोतल गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब जप्त कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.